Jawad Life Update : चक्रवात जवाद से पहले ही एनडीआरएफ और सुरक्षा एजेंसियां हैं मुस्तैद

नई दिल्ली। भारत के समुद्र किनारे वाले राज्यों में चक्रवात जवाद को लेकर पहले से ही तैयारी की जा चुकी है। रविवार को भी एनडीआरएफ सहित अन्य एजेंसियां सतर्क रहीं। पुरी में चक्रवात जवाद के आने की संभावना से पहले बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। पश्चिम बंगाल में NDRF की टीम दीघा में पेट्रोलिंग कर रही है। NDRF अधिकारी ने बताया,”हम सुबह से यहां पेट्रोलिंग कर रहे हैं। यहां 23 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है, हल्की बारिश हो रही है। हम सभी को बता रहे हैं कि डरने की जरूरत नहीं आप सुरक्षित जोन में रहें।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल में अगले 2 दिन भारी बारिश हो सकती है। इस भविष्यवाणी के बाद बंगाल सरकार ने शनिवार को दक्षिण 24 परगना और पूर्ब मेदिनापुर जिलों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्ब और पश्चिमी मेदिनापुर, झारग्राम, हावड़ा और हुगली में शनिवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। अगले 2 दिनों में और इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

चक्रवात आज दोपहर पुरी के पास पहुंचेगा और तब डीप डिप्रेशन होनी की संभावना है उसके बाद और कमज़ोर होकर चक्रवात उत्तर-उत्तर पूर्वी की ओर बढ़कर पश्चिम बंगाल की ओर जाएगा।