अब दिल्ली के नंगल देवत गांव तक जाएंगी डीटीसी की बसें, गहलोत ने दिखाई झंडी

 

नई दिल्ली। नंगल देवत गांव वसंत कुंज एन्क्लेव के लोगों की डीटीसी बस चलाने की मांग आज पूरी हो गई। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नंगल देवत गांव से डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । उन्होंने कहा कि यहां बसों की सुविधा नहीं थी। इसलिए दिल्ली सरकार ने नंगल देवत की जनता को बस सेवा से जोड़ा। इस कदम से यहां के लोगों की यात्रा और भी सहज और सुविधाजनक हो जाएगी।

गहलोत ने इसके लिए नंगल देवत और वसंत कुंज एन्क्लेव के सभी निवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ाती है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों के साथ एक हरित, अधिक टिकाऊ दिल्ली के लिए प्रतिबद्धता का भी समर्थन करती है।