नई दिल्ली। जिस प्रकार से राजधानी दिल्ली में सीएनजी गैस के लगातार दाम बढ़े हैं, उसको लेकर ऑटो चालक हड़ताल करने का मूड बना रहे हैं। आए दिन ग्राहकों से तू तू मैं-मैं हो रही है। ऑटो चालक मीटर से चलने को तैयार नहीं और सवारी अधिक पैसा देने के मूड में नहीं है। नतीजा, दोनों ओर से तकरार।
ऑटो चालक CNG की कीमत में बढ़ोतरी के ख़िलाफ हड़ताल कर रहे हैं। ऑटो चालक ने कहा, “महंगाई से परेशानी झेलनी पड़ रही है।सरकार हम ग़रीबों की नहीं सुनती है, सवारी से अगर हम 10 रूपए ज़्यादा मांग ले तो सवारी ऑटो से उतर जाती है, हमने सरकार को बनाया लेकिन वे हमें नहीं देख रहे हैं।”
बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन सीएनजी के दाम बढ़े हैं। महज एक महीने के भीतर सीएनजी की कीमतों में आठ बार इजाफा किया है। इस दौरान करीब 10 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। इतना ही नहीं 2022 में अब तक कंपनियों ने करीब 14 रुपये प्रति किलोग्राम तक दाम बढ़ा दिए हैं। इससे निजी वाहन चालकों के साथ ऑटो-टैक्सी चालकों पर भी बोझ बढ़ता जा रहा है।