नई दिल्ली। बुधवार को एक बार फिर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कामयाबी हासिल किया है। जिस सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए सीबीआई भी लगी हुई थी और जिस पर इनाम था, उसके 6 लोगों को स्पेशल सेल ने धर दबोचा है।
दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि स्पेशल सेल ने ऑनलाइन परीक्षा ‘हैकिंग/सॉल्विंग’ गिरोह का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक राज तेवतिया की गिरफ्तारी पर हरियाणा में एक लाख रुपये का इनाम है और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उसकी तलाश कर रही थी। इससे पूर्व भी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोशिश की गई थी। इस बार स्पेशल सेल ने पूरी रणनीति बनाकर यह सफलता हासिल की है।
Conducting raids in Mumbai, Delhi, Gurgaon & Jaipur, IFSO/Cyber Crime Unit of #DelhiPolice busted GMAT solving racket involving Russian hackers.
6 arrested. 3 from Mumbai, 1 each from Delhi, Karnal & Palwal.@CPDelhi @DCP_CCC_Delhi #DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/XIYStbsDt1
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) January 5, 2022
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न परीक्षा पोर्टलों तक पहुंच बनाने के लिए रूसी हैकरों का भी इस्तेमाल करता था। यह गैंग बेहद शातिर है। इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से वाकिफ है।पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न परीक्षा पोर्टलों तक पहुंच बनाने के लिए रूसी हैकरों का भी इस्तेमाल करता था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ‘रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर’ डाउनलोड करते थे, जो सुरक्षा उपायों और प्रॉक्टर की पकड़ में नहीं आ पाता था। अभी तक पुलिस ने इनसे कुल 15 लैपटॉप और नौ मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों को कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद कई दूसरे राज्यों से भी अन्य सदस्यों की पहचान करने की कोशिश जारी है।