Delhi News : कुमार विश्वासों के आरोप पर सीएम केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी

ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं. मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है,अस्पताल बनवाता है,बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूँ. अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे।इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूँ

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने लगाया था। उसके बाद कई दूसरे नेताओं के बीच इसको लेकर खूब बयानबाजी हुई। आखिरकार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि अगर वो आतंकवादी हैं, अलगाववादियों के समर्थक हैं, तो केंद्र सरकार की एजेंसियां इतने दिनों से क्या कर रही हैं। आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने दो दिन पहले ही आरोप लगाते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल अलगाववादियों के साथ मिलकर देश के दो टुकड़े कर प्रधानमंत्री बनना चाहते थे।

भाजपा और कांग्रेस के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये एक ऐसी बात है, जिसे सुनकर ही हंसी आ रही है। और…शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा, जो लोगों के लिए अस्पताल बनवाता है, लोगों के लिए स्कूल बनवाता हूं, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा भी कराता है। मैं समझता हूं कि आज तक तो ऐसा कोई आतंकवादी पैदा ही नहीं हुआ। जो सड़कें बनवाता है, लोगों को फ्री बिजली देता है, लोगों की सेवा करता है। राहुल गांधी ने सबसे पहले मेरे ऊपर ये आरोप लगाए और अगले दिन प्रधानममंत्री ने भी वही भाषा इस्तेमाल की। फिर प्रियंका गांधी और सुखबीर बादल ने भी वही भाषा इस्तेमाल की।’

कुमार विश्वास के आरोपों पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये सारे लोग इकट्ठे हो गए हैं। मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, चन्नी साब, कैप्टन अमरिंदर, सुखबीर बादल, सिद्धू… ये सारे लोग एक साथ आ गए हैं। और, ये सारे लोग मिलकर क्या आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहा है और उसमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री वो प्रधानमंत्री बनना चाहता है। मतलब…ये तो एक कॉमेडी हो गई, ये तो हंसने वाली बात है।’