नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए संक्रमण भले ही कम हों, लेकिन पॉजिटविटी रेट काफी अधिक है। इसको लेकर दिल्ली सरकार और उसकी स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाए हैं। केवल सरकारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमण कम दिखाया जा रहा है। सच यही है कि दिल्ली के लोग बीमार हो रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की उचित व्यवस्था नहीं है। केवल सरकार के मंत्री अपनी वाहवाही कर रहे हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि दिल्ली में अरविन्द सरकार की लापरवाही और विफलताओं के कारण ओमिक्रोन व कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। जब टेस्ट ही नहीं होंगे सेंटर पर, तो कोरोना की रिपोर्ट तो अपने आप ही कम होती जाएगी।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कहा, सरकार ने लोगों के बीच कोविड परीक्षण में जानबूझकर कमी करके आँकड़ों में सुस्ती पैदा कर रहे है, जिस वजह से वायरस संक्रमित मरीज अनजाने में बीमारी को और ज्यादा फैलाने के लिए स्वतंत्र रूप से घूम रहे है, क्योंकि परीक्षण किए गए नमूनों में से 95 प्रतिशत तेजी से फैलने वाले ओमाइक्रोन संस्करण के मामले हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर पर 16.28 प्रतिशत की दैनिक संक्रमण दर है, जबकि दिल्ली की 30.64 प्रतिशत की बहुत अधिक संक्रमण दर है, और कंटेन्मेंट जोन क्षेत्रों की संख्या में भी राजधानी में तेजी से वृद्धि हुई है।