Delhi News : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के परिसर में फायरिंग हुई, तीन की मौत

रोहिणी कोर्ट में वकील के रूप में आए बदमाश। बदमाश गोगी को पेश किया जाना था। उसे देखते ही दनादन फायरिंग शुरू, जिसमें इनामी बदमाश गोगी की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के परिसर में फायरिंग हुई, कम से कम तीन की मौत। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा है कि रोहिणी कोर्ट में 2 हमलावर जो वकीलों की पोशाक में थे को मार गिराया गया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली के बदमाश गोगी की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, टिल्लू गैंग ने जितेंद्र गोगी की हत्या की है. जबकि दिल्‍ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि यह गैंगवार नहीं है बल्कि दो बदमाशों ने गोगी पर हमला किया है।

कहा जा रहा है कि ये लोग कुख्यात बदमाश गोगी को ही मारने के लिए आए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने वकील की ड्रेस में गोगी पर हमला किया था। बता दें कि गोगी बेहद कुख्यात बदमाश था, जिस पर हत्या, जबरन उगाही और पुलिस पर हमला करने जैसे तमाम मामले दर्ज थे। उसे पिछले साल दिल्ली पुलिस की टीम ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। उसके बाद आज उसे एक केस के मामले में रोहिणी कोर्ट पेश किया गया।