Delhi News : दिल्ली को बर्बाद किया है केजरीवाल ने, कांग्रेस ने किया राजधानी में प्रदर्शन

दिल्ली कांग्रेस अपने जन जागरण पोल खोल यात्रा में दिल्ली सरकार की नई शराब नीति और इसमें हुए भ्रष्टाचार पर लोगां के बीच चर्चा करेगी। जन जागरण पोल खोल यात्रा में केजरीवाल की पोल खोलेंगे कि बिना लोगों से पूछे केजरीवाल ने रिहायशी क्षेत्रों के नजदीक शराब की दुकानें खोल रहे है।

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में आज पूरी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। बुधवार को यह प्रदर्शन सरकार की नई आबकारी नीतियों के खिलाफ की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने पर उतारू हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी में जन जागरण पोल खोल अभियान में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 2021 के तहत दिल्ली में शराब के ठेके खोलने के विरोध की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि अरविन्द सरकार दिल्ली के प्रत्येक वार्ड के तीन-तीन शराब के ठेके खोलकर दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने जा रहे है।

चॉदनी चौक जिला कांग्रेस कमेटी में सीताराम बाजार क्षेत्र में खुले शराब के ठेके के बाहर मे विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मुख्य रुप से कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज, उपाध्यक्ष परवेज आलम, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, निगम पार्षद सीमा ताहिरा, पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन, कृष्ण मुरारी जाटव, आईटी सेल चेयरमैन राहुल शर्मा, डा0 आर.बी. सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मंजूर मलिक, संजय यादव, मौहम्मद हामिद, बिट्टू मंत्री सहित युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई सहित महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद थीं।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में शराब की नई नीति लागू करने के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल का दोहरा चरित्र दिल्लीवालों के सामने आ गया है, क्योंकि पंजाब में जाकर वो नशा मुक्ति के बड़े-बड़े भाषण दे रहे है, दूसरी ओर अपने विचारां और नीति में बदलाव करके दिल्ली में युवाओं की शराब पीने की उम्र घटाकर राजधानी को नशे की राजधानी बना रहे है।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 7 सालां में अरविन्द केजरीवाल सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। पेट्रोल डीजल की आसमान छूती दरों के सथ बढ़ती महंगाई, आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के संकटकाल में अरविन्द सरकार दिल्ली के हर गली-मौहल्ले में शराब की दुकान खोलकर युवाओं के हाथ में शराब की बोतल थमाना चाहते हैं।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि शराब व्यापार से सबसे अधिक राजस्व अर्जित होने के बावजूद दिल्ली सरकार सभी सरकारी ठेके बंद करके निजी हाथों में शराब व्यापार की दुकानों को शराब माफिया के हाथों में सौंपने में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, कांग्रेस पार्टी मांग करती है इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जब से नई आबकारी नीति को बनाने की बात कही थी कांग्रेस पार्टी शुरु से इसका विरोध करती आ रही है और विरोध करेगी।