Delhi News, केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास ने कह दी बड़ी बात, खालिस्तानी समर्थक हैं दिल्ली के सीएम

डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने एक बार उनसे कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी पूरी जी जान से पंजाब विधानसभा चुनाव में लगी हुई है। दिल्ली से पार्टी के कई बड़े नेता और हजारों कार्यकर्ता गांव-गांव घूम रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। कुछ सर्वे में उनकी बातों को बल भी मिलता दिख रहा है। इसके बीच ही आप के पूर्व नेता और कवि डॉ कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया है।

डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने एक बार उनसे कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यह व्यक्ति आज भी उसी राह पर है और पंजाब में खुद मुख्यमंत्री नहीं बना तो पपेट बनाकर बैठा देगा।

कुमार विश्वास ने कहा कि बीते चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने इतनी भयानक बातें कही कि मैं उनकी बातें सुनकर हैरान हो गया। यह समझना चाहिए कि पंजाब सिर्फ एक राज्य नहीं है वह एक भावना है। मैंने पहले उनसे कहा था कि अलगाववादी और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए लोगों का साथ न लें। तो उसने ने मुझसे कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।’ कुमार विश्वास ने कहा, ’मैंने उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्‍तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले, पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर।’ कुमार विश्वास ने दावा किया, ’एक दिन मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्‍वतंत्र सूबे का मंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है। 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है। तो कहता है कि तो क्‍या हो गया। स्‍वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। इस आदमी के थॉट में इतना ज्‍यादा अलगाववाद है। बस किसी तरह सत्‍ता मिले।’

बता दें कि 5 साल पहले कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता के रूप में काम किया था, लेकिन बाद में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मनमुटाव के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कवि कुमार विश्वास कई बार अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले चुके हैं।