नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव श्री तरूण चुघ और युवा मोर्चा के राष्ट्ीय अध्यक्ष व सांसद श्री तेजस्वी सूर्या ने युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रभारी और सह-प्रभारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में दोनों वरीय नेताओं ने प्रभारियों को संगठन के विस्तार के लिए काम करने के लिए कहा। साथ ही कहा गया कि जो भी जिस राज्य के प्रभारी हैं, उन्हें महीने में कम से कम दो दिन उस राज्य में प्रवास करना होगा। वहां के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करना होगा।
युवा मोर्चा के प्रभारियों से संवाद करते हुए पार्टी के राष्ट्ीय महासचिव श्री तरूण चुघ ने कहा कि देश में युवा शक्ति ही प्रबल शक्ति है। युवाओं में वो शक्ति है कि हर परिस्थिति में अपेक्षित परिणाम ला सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में जो काम हुआ और जिन योजनाओं पर काम किया जा रहा है, उसकी पूरी जानकारी सभी युवाओं तक पहुंचाने का दायित्व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही समाज और देश के उत्थान का मूल मंत्र होना चाहिए। हमने इस सूत्र वाक्य को आत्मसात कर लिया और समाज के हर वर्ग तक इसे ले गए, तो एक विकसित समाज का निर्माण कर लेंगे।
युवा मोर्चा के राष्ट्ीय अध्यक्ष व सांसद श्री तेजस्वी सूर्या ने मोर्चा प्रभारियों से अपने अपने प्रदेश में कम के कम दो दिन रहने को कहा है। इससे बेहतर संवाद होगा। वहां की समस्याओं की जानकारी मिलेगी। युवाओं के साथ राष्ट्ीय पदाधिकारियों का बेहतर समन्वय स्थापित होगा। उससे युवा मोर्चा की एक सशक्त टीम तैयार होगी। उन्होंने कहा कि हमें हर युवा तक अपनी नीतियों का प्रचार-प्रसार करना हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें पूरे देश के युवाओं को संगठित करना है। इसी ध्येय के साथ युवा मोर्चा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता काम करेंगे।