Delhi News : अरविंद केजरीवाल के साथ तेलांगना के सीएम ने किया स्कूल का दौरा

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्कूलों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। यहां की व्यवस्था को कई दूसरे राज्य के अधिकारी और नेता देखने आते हैं। उसके बाद सरकार स्तर पर बातचीत होती है। इससे आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यशैली का प्रचार होता है। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ दक्षिण मोती बाग में दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आज दिल्ली के स्कूल देखने आए हैं। उनके मंत्री, उनके सांसद भी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। हमने अभी उनको पूरा स्कूल दिखाया। उन्होंने बहुत समय दिया। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी दिलचस्पी देखकर बहुत अच्छा लगा।

वहीं, तेलांगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। छात्रों को व्यापार की तरफ मोड़ने के लिए रास्ता दिखाया जा रहा है। इस प्रकार का प्रयास सरकार के द्वारा आम तौर पर हिन्दुस्तान में नहीं हो रहा है, इसके परिणाम बहुत अच्छे होने वाले हैं।