थॉमस कप जीतने वाली टीम से पीएम मोदी ने की मुलाकात और बात

नई दिल्ली। बीते दिनों भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन की प्रतिष्ठित थॉमस कप देश की झोली में डाल दिया। इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को देश की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस दिन भी सभी खिलाड़ियों से बात की थी। आज दोबारा सभी खिलाड़ियों से बात और मुलाकात की गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप के अनुभव साझा करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ सालों में लगभग हर खेल में भारत के युवाओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अब कुछ न कुछ नया और ज्यादा करने का प्रयास हो रहा है। बीते 7-8 सालों में भारत ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हमारे युवाओं ने परिणाम दिखाए हैं। सामने का प्रतियोगी कितना भी ताकतवर क्यों न हो। वह कौन है, उसका क्या रिकॉर्ड रहा है। इससे ज्यादा महत्तवपूर्ण आज के भारत के लिए अपने खुद का प्रदर्शन है। जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है।

खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से अपने अनुभव शेयर किए। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि खिलाड़ियों ने खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने बैडमिंटन से हटकर जो अपनी जिंदगी है उस पर बात की। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।

इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से एक करोड़ रुपये की ईनाम राशि की घोषणा की गई थी। बता दें कि थॉमस कप जीतने वाली फाइनल टीम में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और डबल्स प्लेयर चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी थे। फाइनल में पहुंचने से पहले भारत ने मलेशिया और डेनमार्क को मात दी थी।