Delhi News, आज लग जाएगी दिल्ली में चुनाव आचार संहिता

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज दोपहर बाद चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाली है। चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव मंगलवार को इसका पूरा ब्योरा देंगे।

नई दिल्ली। चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। वर्ष 2012 में अस्तित्व में आई तीनों नगर निगम में 272 वार्ड है। उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 26-26 विधानसभा क्षेत्र के 104-104 वार्ड है, जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 16 विधानसभा क्षेत्र के 64 वार्ड है।

माना जा रहा है कि इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली सरकार पर काबिज आम आदमी पार्टी के बीच ही होगी। कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार अपने बूते कुछ वार्डों में भले ही बेहतर प्रदर्शन कर लें, लेकिन प्रदेश संगठन का उतना मजबूत आधार लोगों के बीच अब नहीं रहा है।

बताया जा रहा है कि आयोग ने अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में रामनवमी के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया है और आयोग ने 10 से 20 अप्रैल के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने का कार्यक्रम तय किया है। दरअसल 20 अप्रैल को चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका प्रयास है कि इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाए।

बता दें कि देश में होने वाले सभी चुनावों से पहले चुनाव आयोग  आचार संहिता लगाता है। इस दौरान राजनीतिक दलों, उनके उम्मीदवारों और आम जनता को सख्त नियमों का पालन करना होता है। अगर कोई उम्मीदवार इन नियमों का पालन नहीं करता तो चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। उसे चुनाव लड़ने से रोका जा सकता है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।