नई दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले को लेकर अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही से पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा फतेही से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए।पुलिस ने बताया कि वह पूछताछ में सहयोग कर रही थीं। नोरा ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें एक बीएमडब्ल्यू कार और अन्य उपहार में दिए। वह सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं जानती।
Delhi Police questions again Nora Fatehi in money laundering case involving conman Sukesh Chandrashekhar
Read @ANI Story | https://t.co/R32T2sj8ah#DelhiPolice #NoraFatehi #MoneyLaundering pic.twitter.com/Di15ybALlU
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2022
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने नोरा से चार घंटे तक पूछताछ की है। बता दें कि 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर करोड़ों रुपए खर्च किए। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से ईओडब्ल्यू 12 सितंबर को पूछताछ करेगी।