नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर राजपथ पर होने वाले समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस दिन घर से निकलने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें। उसके बाद ही घर से निकलंे। विशेष रूप से यदि आपको राजपथ और इंडिया गेट की ओर जाना हो, तो जाने से परहेज करें।
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल ने कहा है कि 23 जनवरी को विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर ट्रैफिक को अनुमति नहीं होगी। मेरी लोगों से अपील है कि 23 जनवरी की सुबह जब भी घर से निकलें तो ट्रैफिक एडवाइज़री को मद्देनज़र रखें। 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा। 23 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए बंद कर दिया जाएगा।
बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवसर के अवसर सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस ऐसा करती है। 23 जनवरी को पूर्वाभ्यास किया जाता है। माना जा रहा है कि इस बार कोरोना के कारण आम लोगों की उपस्थिति बेहद कम होगी। जो भी मेहमान आएंगे, उन्हें कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
दिल्ली में किसान संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपना रैली निकालने की जिद पर अडे हुए हैं। इस सवाल पर दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड को बिना किसी व्यवधान के कराना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।