Dengue : कोराना हुआ कम, कई जिलों में जारी है डेंगू का कहर

कोरोना कम हो रहा है। मौसम बदल रहा है। लोगों को सर्दी जुकाम की समस्या हो रही है। इसी बीच डेंंगू और वायरल बुखार की चपेट में कई जिले हैं। सरकार की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नई दिल्ली। कोरोना के दैनिक मामले भले ही कई इलाकों में कम हों, लेकिन डेंगू का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वामी दयानंद अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनी ने बताया, “बुखार के लगभग 250-300 मामले आ रहे हैं जिसमें 70-80% डेंगू के मामले हैं। बेड उपलब्ध हैं, हमने सर्जिकल वार्ड को डेंगू वार्ड में बदला है।”

प्रयागराज में डेंगू और वायरल फीवर के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। मोती लाल नेहरु मण्डलीय अस्पताल के डॉ. केके मिश्रा ने बताया, “हमारे वॉर्ड में अभी 19 मरीज़ हैं, सभी नए मरीज हैं इसलिए अभी डेंगू की पुष्टि नहीं की जा सकती लेकिन ज्यादातर मरीज़ों में प्लेटलेट्स में कमी है।”

अक्टूबर में डेंगू के केस बढ़ें हैं। जिल़ा कलेक्टर ने हमें निर्देश दिए हैं कि जिन वार्डों में डेंगू के केस ज्यादा है वहां घर-घर जाकर सर्वे और मॉनिटरिंग की जाए। ग्वालियर में अब तक डेंगू के 1,165 मामले आए हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 41 नए मामले सामने आए। 25 मरीज ठीक हुए हैं और एक भी मौत दर्ज़ नहीं हुई हैं। तमिलनाडु में COVID19 के 1,090 नए मामले सामने आए। 1,326 मरीज डिस्चार्ज हुए और 15 लोगों की मौत दर्ज़ की गई। शाम 7 बजे तक 51 लाख से अधिक COVID वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई गई। जिससे भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज 103 करोड़ से अधिक हो गया है।