क्या हुआ है वाराणसी में, जानिए पूरा मामला

वाराणसी में गुरुवार को पीडीएम की महारैली के दौरान ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन से अलग पीडीएम गठबंधन के नेता असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा वाराणसी के जनसभा में पीएम मोदी के गारंटी और मुख्तार अंसारी को शहीद बताए जाने पर मुश्किलें बढ़ सकती है। वाराणसी बीजेपी काशी क्षेत्र के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक शशांक शेखर ने शुक्रवार को ओवैसी के बयानों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत किया है। दरअसल वाराणसी में गुरुवार को पीडीएम की महारैली के दौरान ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। इस दौरान उन्होंने जहां एक तरफ माफिया मुख्तार अंसारी के मौत पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्तार को शहीद बताया, तो वही उन्होंने पीएम मोदी के गारंटी और पीएम के राजस्थान के बयान का जिक्र करते हुए मुसलमानों से नफरत, संविधान को बदलने और दलितों के आरक्षण को छीनने को मोदी की गारंटी बताया। वही ओवैसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी चाहती है, कि देश में हिंदू और मुसलमान लड़ कर मरते रहे।

इंडी गठबंधन से अलग होने के बाद अपना दल कमेरावादी ने एआईएमआईएम के साथ कई छोटे क्षेत्रीय दलों को मिलाकर पीडीएम गठबंधन बनाया। पीडीएम गठबंधन का उत्तर प्रदेश में पहली महारैली वाराणसी के बुनकर बस्ती में रखी गई। महरौली में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने सपा पर धोखा देने का आरोप लगाया, तो वही कांग्रेस दृ सपा गठबंधन के द्वारा पिछड़ा, दलित और मुसलमानों के वोट लेकर ठगने का आरोप लगाया। जबकि असदुद्दीन ओवैसी ने सपा और कांग्रेस को बीजेपी का बी टीम करारा देते हुए कहा कि उन्हें सपा और कांग्रेस वाले बीजेपी का बी टीम कहते है, लेकिन मुसलमान, दलित और पिछड़ों का वोट लेने के बाद भी बीजेपी को हरा नही पाते है।

 

 

 

ओवैसी ने कहा कि असल में बीजेपी की बी टीम समाजवादी पार्टी है, क्योंकि अखिलेश यादव के परिवार के आधे लोग बीजेपी के साथ है और पीएम मोदी के साथ बैठकर चाय पीते है। समाजवादी पार्टी चाहती है, कि मुसलमान उनके लिए जान दे, उनके लिए दरी बिछाए लेकिन पीडीए को वोट देने पर अखिलेश यादव आपके लिए दरी बिछाएंगे। मुख्तार के साथ अतीक अहम की मौत पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर ओवैसी ने समाजवादी पार्टी जमकर जुबानी हमला किया।

 

 

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा वाराणसी में दिए गए भाषण पर बीजेपी ने भड़काऊ बताया है। चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए बीजेपी काशी क्षेत्र के विधि प्रकोष्ठ संयोजक ने आयोग से ओवैसी के भाषण को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ओवैसी ने बनारस में मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। पीएम ने घुसपैठियों के बारे में बयान दिया था, लेकिन ओवैसी ने उसे भारतीय मुसलमानों के साथ जोड़कर मुस्लिम समाज को बरगलाने का काम किया है। ऐसे में इसकी शिकायत चुनाव आयोग से किया गया है।