कोलकाता। हाल ही में विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस का जोश पूरे शबाब पर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चेहरे और उनके काम के बल पर टीएमसी को निकाय चुनाव में भी जीत का पूरा भरोसा है। चुनाव आयोग की ओर से 19 दिसंबर को कोलकाता और हावड़ा निकाय चुनाव कराया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोलकाता एवं पड़ोसी हावड़ा के नगर निगमों में चुनाव 19 दिसंबर को कराने का पश्चिम बंगाल सरकार का प्रस्ताव मंगलवार को मंजूर कर लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोलकाता नगर निगम के 144 वार्ड और हावड़ा नगर निगम के 50 वार्ड में मतदान 19 दिसंबर को होगा।’’ इस बाबत अधिसूचना 25 नवंबर को जारी की जा सकती है। अधिकारी ने बताया कि आयोग 20 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुला सकता है। एक अन्य बैठक अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ होगी।
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने बताया कि पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से सोमवार को मुलाकात की थी और मांग की थी कि सभी नगर पालिकाओं और निगमों में चुनाव एक साथ ही करवाए जाएं। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उन सभी नगर निगमों और नगरपालिकाओं में एक ही बार में चुनाव कराने संबंधी निर्देश प्राप्त करने को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख करने के बारे में वह वकीलों से विचार-विमर्श कर रही है, जहां पर चुनाव अभी होने हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब उसने एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की थी, तब भाजपा ने आठ चरण में चुनाव कराने का समर्थन किया।