फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति बने इमैनुएल मैक्रों, पीएम मोदी ने दी बधाई

20 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि से फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में कोई व्याक्ति लगातार दो कार्यकाल में रहे। इस लिहाज से इमैनुएल मैक्रों ने इतिहास रचा है। इसका असर यूरोप की राजनीति पर भी पड़ेगा। इनकी जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस ने बधाई दी है।

नई दिल्ली। रविवार को संपन्न हुए मतदान में मैनुएल मैक्रों ने अपने प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन को शिकस्त दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रों को करीब 58.8 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि उनके विरोधी प्रत्याशी मरीन ले पेन को 41.2 फीसदी वोट मिले। इमैनुएल मैक्रों 20 साल में पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने गए हैं। इमैनुएल मैक्रों के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यूरोप के भविष्य की दिशा तय करने और यूक्रेन में युद्ध रोकने के पश्चिमी देशों के प्रयासों पर दूरगामी परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इमैनुएल मैक्रों की जीत पर उनके विपक्षी मरीन ले पेन ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि अपने आप में एक शानदार जीत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को दोबारा राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्विट करके लिखा है कि मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई! मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की आशा करता हूं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने इमैनुएल मैक्रों की जीत पर लिखा कि इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में आपके सिर से चुने जाने पर आपको बधाई। फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है। मैं उन मुद्दों पर एक साथ काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

बता दें कि मतदान एजेंसी ओपिनियन-वे, हैरिस और इफोप के मुताबिक, कुल मतदान का 58.8 फीसदी 44 साल के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खाते में गया, जबकि मरीन ले पेन को 41.2 फीसदी वोट हासिल हुए हैं।