मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पूरे शबाब पर है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने इसको लेकर सत्ताधारी दल शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हुआ है। इस विवाद में कांग्रेस, राकांपा जहां शिवसेना के साथ खड़ी दिखती है, वहीं राज ठाकरे के साथ परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी दिखती है। अमरावती के सांसद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
मनसे के नेता संदीप देशपांडे की ओर से कहा गया है कि लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में MNS प्रमुख राज ठाकरे शामिल नहीं होंगे। लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में MNS नेता संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई शामिल होंगे।
बता दें कि अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा सांताक्रूज थाने से रवाना हुए। बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।अमरावती की सांसद नवनीत राणा को मुंबई की भायखला जेल लाया गया।