ऑक्सीजन की हर हाल में निर्बाध उपलब्धता हो सुनिश्चित, कोरोना संक्रमित के इलाज में मरीजों का दोहन करने वालों पर भी रखें नजर…उप मुख्यमंत्री ….

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए एवं रेमडेसीविर दवा हेतु जो मरीज अप्लाई कर रहे हैं, उसमें बैकलॉग अनुरोध को भी संज्ञान में रखा जाए।

पटना 5 मई 2021
बिहार के उप मुख्यमंत्री तथा पटना और मुंगेर जिला के प्रभारी मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्चुअल माध्यम से अलग-अलग आयोजित बैठक के दौरान आज इन दोनों जिलों के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव तथा संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया।
पटना जिला के साथ आयोजित बैठक के दौरान पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन भी मौजूद रहे। इसके अलावा पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन और मुंगेर जिला के साथ आयोजित बैठक के दौरान मुंगेर जिला के जिला पदाधिकारी श्रीमती रचना पाटिल, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन एवं शहरी निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संबंधित जिला के जिलाधिकारी द्वारा जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के फॉलोअप की स्थिति, अस्पतालों में बेड की संख्या, ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति, कोविड टीकाकरण की अद्यतन स्थिति सहित कोरोना संक्रमण से बचाव तथा मरीजों के इलाज हेतु किए जा रहे प्रबंधों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए एवं रेमडेसीविर दवा हेतु जो मरीज अप्लाई कर रहे हैं, उसमें बैकलॉग अनुरोध को भी संज्ञान में रखा जाए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता एवं आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए। सरकार द्वारा इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन जेनरेशन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में प्राइवेट नर्सिंग होम अथवा एंबुलेंस के द्वारा मरीजों का दोहन अथवा अवैध राशि की वसूली न हो, इस पर विशेष नजर रखी जाए। साथ ही हेल्पलाइन को 24 घंटे एक्टिव मोड में रखा जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रमुख कोविड अस्पतालों के लिए नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं, जिन्हें इन सभी स्थितियों पर पैनी नजर रखनी है।
उन्होंने नगर निगम एवं शहरी निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ प्रमुख हाट, बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराए जाएं।