किसान आंदोलन: योगी ने बंद की, केजरीवाल सरकार ने दिया किसानों को पानी

गुरूवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए पानी-बिजली काट दी। देर शाह किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से कहा गया कि वे अपने गांव से पानी मंगाकर पी रहे हैं। देर रात उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई। अनुरोध किया कि किसानों को पानी और बिजली दिया जाए।

नई दिल्ली। दिल्ली-गाजीपुर बाॅर्डर पर लगातार सियासी घटनाक्रम हो रहा है। गुरूवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए पानी-बिजली काट दी। देर शाह किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से कहा गया कि वे अपने गांव से पानी मंगाकर पी रहे हैं। देर रात उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई। अनुरोध किया कि किसानों को पानी और बिजली दिया जाए।

किसानों के अनुरोध पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फौरन दिल्ली जल बोर्ड को आदेश दिया कि किसानों को तुरंत पानी मुहैया कराई जाए। साथ ही यह भी कि किसानोें को किसी भी कीमत पर पानी की दिक्कत न हो। बिजली की व्यवस्था भी कराई जा रही है। इससे किसान नेता अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद कर रहे हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपाइयो! तुम आंदोलन कर रहे किसान का इंटरनेट बंद कर देते हो, बिजली पानी बंद कर देते देते हो, आने का रास्ता बंद कर देते हो…किसान ने अगर किसानी बंद कर दी ना, एक मौसम के लिए भी, तो तुम्हारी साँसे बंद हो जाएँगी…समझाइए अपने नेताओं को, अहंकार से पेट नहीं भरता..।

गाज़ीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया, “हमारे पास अभी ऐसा(प्रदर्शन स्थल खाली करने का) कोई आदेश नहीं आया है। कल शाम को डीएम की तरफ से एक नोटिस आया था, उस पर चर्चा करने के बाद उसका जवाब देंगे।”

राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी गाज़ीपुर बॉर्डर पर पहुंचे। कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने आज भी कहा कि हम प्रदर्शन स्थल खाली नहीं करेंगे, हम पहले अपने मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेंगे।