Fire in Delhi : बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहा दिल्ली के लिए

एक ओर कोरोना और दूसरी ओर आगजन की घटना ने दिल्ली की चिंता बढा दी है। गांधी नगर और सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस सहित तमाम एजेंसी राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है।

नई दिल्ली। होली का खुमार उतरा नहीं कि दिल्ली के लिए एक साथ तीन बुरी खबर आ गई। एक ही दिन में राजधनी में दो जगह आगजनी की घटना हुई और तीसरे स्थान पर दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। तमाम मामलों की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।

बुधवार की सुबह दिल्ली के गांधी नगर (Gandhi Nagar) इलाके में एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई। दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली पुलिस सहित दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

वहीं, दूसरी बुरी खबर दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल सफदरजंग अस्तपाल (Safadurjung Hospital) से आईं। यहां आज सुबह सफदरजंग अस्पताल (Safadurjung Hospital) के आईसीयू वार्ड में आग लग गई थी जिसके बाद करीब 50 मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अस्तपाल प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, आग पर अब काबू पा लिया गया है।

तीसरी घटना कश्मीरी गेट इलाके में हुईं। यहां बुधवार की सुबह एक ट्रक के फुटपाथ पर चढ़ने से दो लोगों की मौत हुई और दो लोग घायल हुए।

वहीं, कोरोना को लेकर दिल्ली में भी लोगों की चिंता बढ गई है। जिस प्रकार से देश में संक्रमण बढा है, लोगों को लगने लगा है कि कोरोना की दूसरी लहर से उन्हें बेहद परेशानी होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 53,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,21,49,335 हुई। 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,468 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,34,301 है।