Bypass Surgery : राष्ट्रपति का हुआ सफल बाइपास सर्जरी, लोग दे रहे है जल्द स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं

शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नई दिल्ली के आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरी जांच के बाद मंगलवार एम्स, नई दिल्ली में सफल बाईपास सर्जरी की गई। सर्जरी की सूचना मिलने के बाद उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की जा रही है।

नई दिल्ली। हाल ही में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए राजधानी के आर आर हाॅस्पिटल में भर्ती हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स AIIMS) में में बाइपास सर्जरी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narnendra Modi) सहित तमाम लोग इनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नियमित जांच के दौरान उनके हृदय में डाॅक्टरों को कुछ गडबडियां लगी। उसके बाद निर्णय लिया गया कि इसका बाइपास सर्जरी (Bypass Surgery) किया जाएगा। उसके बाद एम्स, नई दिल्ली में राष्ट्रपति का सफल बाइपास सर्जरी हुआ।

राष्ट्रपति भवन (President House of india) के एक बयान में यह जानकारी दी गई । बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सर्जरी सफल रही और उनकी हालत स्थिर है । बयान के अनुसार, ‘‘ राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की आज सुबह (30 मार्च 2021) नयी दिल्ली स्थित एम्स में बाईपास सर्जरी हुई । सर्जरी सफल रही । उनकी हालत स्थिर है और वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनकी सेहत पर करीबी नजर रख रही है । ’’

राष्ट्रपति को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था । इससे पहले सीने में परेशानी के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह को स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिये सेना के अस्पताल (आर एंड आर) लाया गया था ।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और राष्ट्रपति रामनाथ की सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें राष्ट्रपति का एम्स में बाइपास सर्जरी होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से उनके अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।