नई दिल्ली। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में कोरोना से पहली मौत हुई है। बुधवार को दिल्ली में NSG के ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार झा ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट़्स के मु़ताबिक उन्हें समय पर ICU बेड नहीं मिल पाया। इस वजह से उनकी मौत हो गई। बीरेंद्र 22 अप्रैल को पॉजिटिव हुए थे। जिसके बाद उन्हें नोएडा के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। तब उनकी हालत ठीक थी। लेकिन 4 मई की शाम अचानक बीरेंद्र की हालत बिगड़ गई। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे आ गया।
बीरेंद्र जिस हॉस्पिटल में भर्ती थे, वहां ICU बेड खाली नहीं था। इस वजह से उन्हें रेफर कर दिया गया। किसी भी अस्पताल में ICU बेड न मिलने पर दिल्ली में जानकारी की गई। इसी में काफी वक्त निकल गया। दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल ले जाते वक्त बीरेंद्र ने दम तोड़ दिया। देश के सबसे बेहतरीन सुरक्षा बल NSG में कोरोना से यह पहली मौत बताई जा रही है।
Sh Birendra Kumar Jha,Group Cdr,NSG (BSF 1993) passed away Today on 05th May at Noida battling Covid. pic.twitter.com/HZnx2Lk5VT
— National Security Guard (@nsgblackcats) May 5, 2021
इंडिया टुडे की रिपोर्ट मुताबिक़ कोरोना वायरस की वजह से भारत के टॉप आतंकवाद विरोधी कमांडो फ़ोर्स में यह पहली मौत है। वक्त रहते वेंटिलेटर और एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं होने के कारण नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के एक सीनियर कमांडो 5 मई को कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। NSG के टॉप सूत्रों के हवाले से बताया है कि जब हमें लगा कि उनकी हालत बिगड़ रही है, तो हमने उन्हें वेंटिलेटर पर रखने को कहा। लेकिन दुर्भाग्य से हॉस्पिटल के दो वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद एम्स दिल्ली के जरिए कोशिश की गई, लेकिन वहां बताया गया कि इतने कम वक्त में व्यवस्था नहीं की जा सकती। इसके बाद NSG ने नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में संपर्क किया, जहां वेंटिलेटर उपलब्ध हुआ। ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) हॉस्पिटल में एनएसजी के सीनियर कमांडर बीरेंद्र कुमार झा की मौत हो गई है।