MP Sushil Gupta : हरियाणा सरकार को गांवों देहात में कोरोना महामारी के फैलने की चिंता नहीं

डा सुशील गुप्ता नेे कहा प्रदेश की भाजपा सरकार तेजी के साथ लोगों के टेस्ट करें और उनके इलाज का प्रबंध भी करे, ताकि कोरोना जैसी महामारी को गांवों में अपने पैस फैलाने का अधिक मौका ना मिल सके।

बहादुरगढ। हरियाणा की भाजपा सरकार (Haryana Govt) वैश्विक महामारी कोरोना (COVID19) को गांव देहात में पांव पसारने के बावजूद कुछ नहीं कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर (CM Manohar Lal Khattar) को गांवों में पहुंचने वाली कोरोना महामारी शायद दिखाई नहीं दे रही है। वह लोगों को गांवों में मरने को छोड शहरों पर अधिक ध्यान लगा रही है। बेहतर होगा अगर वह संक्रमण को गांवों मे पहुंचने से रोके। यह कहना है, आम आदमी पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी सांसद सुशील गुप्ता (Dr Sushil Gupta) का।

सांसद सुशील गुप्ता (Dr Sushil Gupta) ने कहा है कि महामारी का प्रकोप पहले की अपेक्षा अब गांवों में अधिक फैल  रहा है। तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण रोहतक के टिटौली में 13 दिन में 32 मौतें हो गई। जबकि 120 टेस्ट में 28 संक्रमित मिले। ऐसे में अब पूरा गांव बना कंटेनमेंट जोन घोषित करना पडा।

डा गुप्ता (Dr Sushil Gupta)ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के देहात में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है, जबकि गांवों में टेस्टिंग की रफ्तार शहरों के मुकाबले लगभग आधी है। हाल ही में विभागीय कर्मियों ने जिस गांवों में जाकर टेस्ट किए, वहीं कोरोना केसों का ब्लास्ट हो रहा है। रोहतक के गांव टिटौली गांव में पिछले 13 दिन में 32 ग्रामीणों की मौत होने के बाद से लोग में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की महामारी को लेकर काउंसिलिंग करने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में लोगों में यह डर बैठा है कि कहीं महामारी आस-पास के गांवों में ना पहुंच जाए। ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवो के बाहर बेरिकेडिंग लगाकर पहरा बैठा दिया है। इससे साफ हो जाता है कि प्रदेश में किस तरह के हालात बनें हुए है। इसी तरफ फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, कैथल,जींद,बहादुरगढ, हिसार केें गांवों में बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं।

डा सुशील गुप्ता (Dr Sushil Gupta) नेे कहा प्रदेश की भाजपा सरकार तेजी के साथ लोगों के टेस्ट करें और उनके इलाज का प्रबंध भी करे, ताकि कोरोना जैसी महामारी को गांवों में अपने पैस फैलाने का अधिक मौका ना मिल सके।