नई दिल्ली। लोग दूसरों पर टिप्पणी करते हैं और विवादों के साये में आते हैं। लेकिन हमेशा चर्चा में रहने वाली श्वेता तिवारी को अपने पर ही की गई टिप्पणी को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने ब्रा को लेकर बात कही थी। उसके बाद आम से लेकर खास लोग तक विरोध में आ गए थे। हद तो तब हो गई, जब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर तक को इसकी जांच करने के लिए कह दिया था।
वेब सीरीज शोस्टपर की अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपनी ब्रा की साइज को भगवान से जोड़ने को लेकर दिए बयान पर दो दिन बाद चुप्पी तोड़ी है। अब टीवी और सिनेमा की अभिनेत्री श्वेता तिवारी को आखिरकार माफी मांगनी पड़ी। वेब सीरीज के मीडिया डायरेक्टर बबल कम्युनिकेशन ने यह बयान जारी किया है जिसमें श्वेता तिवारी द्वारा माफी मांगे जाने की बात कही है। साथ ही कहा है कि जिस संदर्भ में उन्होंने टिप्पणी की थी, वह अलग करके बयान से बाहर कर दिया गया।
अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने कहा कि उनका भगवान में बेहद विश्वास है। वे जानबूझकर या अनजानें में भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती। भगवान शब्द को संदर्भ से बाहर किए जाने से अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची और उन्होंने आश्वास्त किया है कि उनके शब्दों या कामों से किसी को चोट पहुंचाने का कभी कोई इरादा नहीं रहा है। अंत में श्वेता तिवारी ने लोगों से माफी मांगी की।