नई दिल्ली। राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में संगरिया में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री, करौली में 2.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.6 डिग्री, अंता, सीकर व फतेहपुर में 3.0 डिग्री, चुरू में 4.6 डिग्री, अलवर में 4.7 डिग्री, धौलपुर में 4.8 डिग्री व सवाई माधोपुर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के सीकर, अलवर, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले में अनेक जगह शीतलहर का असर आगामी 24 घंटे भी बना रहेगा।
मौसम विशेेषज्ञ भी मानते हैं कि धूप की कमी से वातावरण में व्याप्त नमी की वाष्पन प्रक्रिया भी शिथिल पड़ गई है। गन्ना शोध परिषद के मौसम विश्लेेषक सुरेंद्र सिंह के अनुसार बैरोमीटर सूचकांक सामान्य से अधिक होना इस बात का सूचक है कि अभी पश्चिमी विक्षोभ अगले कुछ दिन तक प्रभावी रहेगा। इस वजह से दिन में धूप निकलेगी, लेकिन रात में कोहरा और पाला के प्रभाव से शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और इस वजह से अभी रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है।