पाकिस्तान में बाढ, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दुनिया से की मदद करने की अपील

इस्लामाबाद। बाढ़ की तबाही झेल रहे पाकिस्तान ने बीते शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारी मानवीय मदद की अपील की थी। अब यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया के तमाम देशों से अपील की है कि पाकिस्तान को इस प्राकृतिक आपदा से उबरने में मदद करें। पाकिस्तान पहुंचने पर एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि करीब आधा पाकिस्तान बाढ़ में डूबा है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को देश में पहुंचने के बाद पाकिस्तान की मदद करने के लिए दुनिया से अपील की कि महीनों की घातक रिकॉर्ड बाढ़ से जलवायु-प्रेरित तबाही देखने के लिए, जिसने खुले आसमान के नीचे तंबू में रहने वाले आधे मिलियन लोगों को छोड़ दिया है। उनकी यात्रा दो सप्ताह से भी कम समय में हुई है जब गुटेरेस ने मानसून की बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 160 मिलियन डॉलर की आपातकालीन फंडिंग की अपील की, जिससे कम से कम 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ और 1,391 मौतें हुईं। अंतर्राष्ट्रीय सहायता आ रही है, जिसमें अमेरिका ने जो वादा किया है, उसका पहला प्लेनेलोड $30 मिलियन की सहायता होगी।

पाकिस्तान के फेडरल प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल ने मानसून की भारी बारिश और उससे आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित “33 मिलियन लोगों के लिए भारी मानवीय मदद” का आह्वान किया है। पाकिस्तान की दुर्दशा पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान हालांकि बढ़ा है, लेकिन अभी भी उतनी मदद नहीं मिल रही है, जिसका बाढ़ग्रस्त इस मुल्क को मिलना चाहिए और पाकिस्तान की सरकार के पास बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचाने के लिए संसाधन और पैसों, दोनों का अभाव है। जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति और भी ज्यादा घातक हुई है और भारी संख्या में लोगों की मौत हुई है।