नई दिल्ली। कोरेाना काल में स्वयं को मजबूत बनाए रखते हुए अपनी टीम को यदि कोई जीत दिलाता है, तो उसके जज्बे को लोग सलाम करते हैं। राजधानी दिल्ली में खेल की दुनिया के लोग हंस महिला एफसी की शनिवार को तारीफ कर रहे हैं। आखिर करें भी न क्यों ! हंस महिला एफसी (Hans Womens FC) ने दिल्ली फुटबॉल लीग (Delhi Football Leauge) को अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि हंस महिला एफसी ने शनिवार को होप्स एफसी को 1-0 से हराया। उसके बाद उसने फुटबॉल दिल्ली लीग खिताब अपने नाम किया। यह मैच शनिवार को
अम्बेडकर स्टेडियम (Ambedkar Stadium) में खेला गया। इस मुकाबले में अनुष्का सैमुअल (Anushka Samual) ने हंस महिला फुटबॉल क्लब के लिए विजयी गोल दागा। विजेता टीम को ट्राफी के अलावा 50,000 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। वहीं, उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 25,000 रूपये मिले।
गौर करने योग्य यह भी है कि फुटबॉल दिल्ली महिला लीग 2020-21 22 मार्च को शुरू हुई थी। इसमें 20 सदस्य क्लबों ने हिस्सा लिया था। इसका आयोजन जवाहर लाल नेहरू और अम्बेडकर स्टेडियम (Ambedkar Stadium) में किया गया। सीमित संख्या में दर्शकों ने इस मैच को देखा भी। फाइनल मैच में ‘हीरो ऑफ द मैच’ दीपिका वेंकटेश (Deepika Venktesh), जबकि अवेका सिंह (Aweka Singh) को ‘गोल्डन बूट विनर’ घोषित किया गया। बता दें कि अवेका सिंह ने इस लीग के दौरान आठ मैचों में 27 गोल दागे। किसी भी खिलाडी के लिए यह बडी उपलब्धि है।
‘गोल्डन ग्लव’ विजेता वंशिका राणा रहीं। लीग में पांच ‘एमर्जिंग’ खिलाड़ियों में रूचिका यादव, गोरवी रावत, नेहा, लावण्या और वर्षिका का चयन किया गया।