नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड में प्रतिष्ठित ब्रांड ‘PRAMOD कन्फेक्शनरी एंड फूड प्रोडक्ट’ के नाम से मिलते-जुलते नाम का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मो. अफजल नामक व्यक्ति ‘RAMOD स्वीट्स एंड स्नैक्स’ नाम से दुकान चला रहा था और सोशल मीडिया पर PRAMOD ब्रांड के नाम का इस्तेमाल कर अपने निम्नस्तरीय उत्पाद बेच रहा था।
फर्जी नाम से चल रहा था कारोबार
PRAMOD कन्फेक्शनरी के प्रतिनिधियों को जब इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो उन्होंने जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि मो. अफजल ने दुकान के आगे ‘RAMOD स्वीट्स एंड स्नैक्स’ का बोर्ड लगाया था, लेकिन सोशल मीडिया पर PRAMOD ब्रांड के नाम से प्रचार कर रहा था।
इतना ही नहीं, ग्राहकों को भ्रमित करने के लिए दुकान में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें भी लगाई गई थीं, जिससे लोगों को लगे कि यह PRAMOD ब्रांड की ही एक शाखा है।
बैंक अकाउंट भी PRAMOD नाम से खोला
आरोप है कि मो. अफजल ने PRAMOD नाम से बैंक अकाउंट भी खुलवा लिया था, जिससे वह इस फर्जीवाड़े को और मजबूत बना सके। जब एश्योर आइपी प्रोटेक्शन एजेंसी के प्रतिनिधि जांच के लिए पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि PRAMOD ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और राजस्व की हानि करने के लिए यह एक बड़ी साजिश थी।
कॉपीराइट उल्लंघन का मामला, पुलिस जांच में जुटी
किसी भी रजिस्टर्ड ब्रांड के मिलते-जुलते नाम से व्यापार करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन माना जाता है। मामले में कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर हिसुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।