फ़ुलब्राइट फ़ेलो प्रोफेसर स्वाति पाल होगी अमेरिका की यात्रा पर

 

नई दिल्ली। प्रोफेसर स्वाति पाल, प्राचार्य जानकी देवी मेमोरियल महाविद्यालय का चयन प्रतिष्ठित वर्ष 2024 के फ़ुलब्राइट अवार्ड के लिए हुआ हैं।

प्रोफेसर स्वाति पाल हिंदुस्तान के उन गिने चुने दस प्रतिष्ठित लोगों में शामिल हैं जिनका चयन इस अवार्ड के लिए हुआ हैं। इस प्रोग्राम के तहत 12 अक्तूबर से लेकर 26 अक्तूबर तक प्रोफेसर पाल अमेरिका के कई अलग शहरों में फ़ुलब्राइट संस्था के कार्यक्रमों का हिस्सा बनेगी। और प्रोफेसर पाल अमेरिका की नोट्रेडम यूनिवर्सिटी, पर्दुए यूनिवर्सिटी व यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो में भारतीय शिक्षा के बदलते आयाम पर अपने विचार अमेरिकी शिक्षक जगत के दिग्गज प्रशासकों के सामने रखेगी।

हिंदुस्तान में फ़ुलब्राइट अवार्ड यूनाइटेड स्टेट्स- इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता हैं। फ़ुलब्राइट- नेहरू अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्रशासक प्रोग्राम (Fulbright-Nehru International Education Administrator Program) की इस साल का विषय “Introduction to International Education Pathways and Collaborations between US and India” हैं। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य हिंदुस्तान और अमेरिका में शिक्षा के साझे भविष्य पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए किया गया हैं। शिक्षा पर वैश्विक सोच का विकास आज की 21 शताब्दी की उभरती वैश्विक व्यवस्था की ज़रूरत हैं। प्रोफेसर स्वाति पाल हिंदुस्तान के दस अन्य दिग्गज शिक्षाविदियों के साथ हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व इस आयोजन में करेगी। ये प्रतिनिधि मंडल हिंदुस्तान और अमेरिका के बीच में शिक्षा में सहयोग के विषय पर एक नीतिगत प्रारूप तैयार करने पर विचार करेगी।