Geeta Jayanti, वृंदावन के श्री गोपीनाथ गौड़िया मठ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार को भागवद गीता ग्रंथ भेंट किया

आज गीता जयंती के शुभ अवसर पर वृंदावन श्री गोपीनाथ गौड़िया मठ से आये श्री यगनेश्वर दास जी व आनंद गोपाल दास जी से प्रदेश कार्यालय में मुलाकात हुई जिन्होंने प्रसाद स्वरूप गीता भेंट की।

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार को वृंदावन के श्री गोपीनाथ गौडिया मठ के प्रतिनिधि श्री यगनेश्वर दास व आनंद गोपाल दास ने गीता जयंती पर भागवद गीता ग्रंथ भेट किया।
चौ0 अनिल कुमार ने बताया कि सनातन धर्म में गीता जयंती का काफी महत्व है जो माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। कुरुक्षेत्र में युद्ध के दौरान भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के बीच बातचीत ने भगवद् गीता को जन्म दिया। लोगों के जीवन में भगवद गीता का अहम स्थान है।