नई दिल्ली। गोवा विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक अलीना सल्दान्हा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही। सल्दान्हा ने दावा किया कि वह “विभिन्न कारणों से” भाजपा में “घुटन महसूस कर रही थीं।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में सल्दान्हा ने कहा, ‘‘मैं घुटन महसूस कर रही थी। यहां तक कि पार्टी (भाजपा) ने भी महसूस किया कि मैं उनके जनविरोधी लक्ष्यों के लिए एक बाधा थी। अगर मैं लोगों के साथ हूं, तो मैं भाजपा के साथ नहीं हो सकती। मैं दिल्ली में हूं और मैंने केजरीवाल सरकार की प्रगति को देखा है और इसलिए मैं आप में शामिल हो गयी।’’
पार्टी में उनका स्वागत करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रेलवे परियोजना के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र गोवा के लोगों की इच्छा के खिलाफ काम कर रहा है, ताकि कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा हो। उन्होंने गोवा के लोगों को आश्वासन दिया कि यदि राज्य में आप की सरकार बनी तो उनकी सहमति के बिना कोई परियोजना नहीं लाई जाएगी।
HUGE SETBACK FOR BJP!
Sitting BJP MLA of Goa Alina Saldanha ji joins AAP, welcomed by AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal
"AAP is the party of the Common Man. BJP is no longer the party that belonged to Manohar Parrikar ji. AAP is the only Hope for Goa"- Alina Saldanha pic.twitter.com/0LgLJo2Yo9
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2021
गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं गोवा के लोगों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि उनकी सहमति के बिना कोई परियोजना नहीं लाई जाएगी। गोवा में लोगों का कांग्रेस पर से विश्वास उठ गया है और भाजपा खुद ही टूट रही है। ‘आप’ आपको एक अच्छी और ईमानदार सरकार देगी।’’ सल्दान्हा ने कहा, ‘‘परियोजनाएं गोवा को नष्ट कर देंगी। दक्षिण पश्चिम रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के साथ, पर्याप्त प्रदूषण और विनाश होगा, और निश्चित रूप से क्षेत्र के निवासियों को कहीं और जाना होगा।’’
उन्होंने कहा कि वह गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को यह समझाने के लिए मौके पर ले गई थीं कि अगर दक्षिण पश्चिम रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण कर दिया गया तो क्या होगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मोहभंग होने के बाद भाजपा को छोड़ा है। वह अब वैसी पार्टी नहीं रही, जैसी दिवंगत मनोहर पर्रिकर के समय थी। अब, मैं सही पार्टी में आ गई हूं, जो आम लोगों के लिए है। मैं भाजपा की कुछ नीतियों का विरोध कर रही थी, जो आम आदमी के खिलाफ है।’’
केजरीवाल ने सल्दान्हा का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह अब सही जगह आ गई हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘‘गोवा में हर कोई महसूस कर रहा है कि केंद्र सरकार कुछ पूंजीपतियों, बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य के लोगों की इच्छा के खिलाफ काम कर रही है। हम इसके खिलाफ हैं।’’