नई दिल्ली। प्यार सिर्फ तीन कारणों से फलदार होता है। एक तो सूरत-सीरत वाला प्यार, दूसरा लव एट फर्स्ट साइट और तीसरा टू वे। बाकी कोई प्यार का कारण नहीं होता है। यदि है तो उसमें कहीं न कहीं कोई प्रपंच जरूर छिपा होता है। बताए गए प्यार के ये पहलू छल-प्रपंच से कोसों दूर होते हैं। यदि ऐसा प्यार मिले तो जीवन दिन-दिन सुगंधित होता रहता है। कुछ ऐसा ही है आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप का प्यार।
हैप्प्पी बर्थडे आयुष्मान
आज हम आयुष्मान की बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स और बॉलीवुड ग्राफ पर नहीं उनकी लवर और लव लाइफ की बातें करेंगे। अरे! उनकी लवर सिर्फ और सिर्फ एक है। बात कर रहे हैं उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की। आप भी सुनकर हैरान हो जाओगे। आयुष को स्पेशल तरीके से विश किया है ताहिरा ने।
ताहिरा और इंस्टाग्राम
ताहिरा ने आयुषमान को बेहद स्वीट मेसेज लिखकर उन्हें विश किया है। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ थ्रोबैक पिक्चर्स भी शेयर की हैं। साथ ही लव वाला एक किस्सा भी शेयर किया है। आप भी इसे जानिए। और डूब जाएं प्यार में। ैक्यों सही कहा हमने। प्यार सूरत-सूरत वाला या लव एट फर्स्ट वाला या टू वे क्रश वाला ही सक्सेसफुल होता है।
ये है इंस्टाग्राम पोस्ट – ’हम 19 साल के थे! तुम्हें फ्रेम्स पहने, बाइक पर मैचिंग स्वेटर और मफलर में देख मुझे तुम बहुत कूल लगे, लेकिन मेरा दिल तो तुमने तब जीता जब हाथ में गिटार पकड़कर मेरे लिए गाना गाया। तुम हमेशा ही आर्ट के प्रति बेहद पैशनेट रहे हो और जो बात मुझे सबसे ज्यादा इंस्पायर करती है, वह यह कि इतने सालों बाद भी काम और जिंदगी के प्रति तुम्हारी और एक्साइटमेंट वैसी ही है। तुम मेरे सबसे बड़े विश्वासपात्र और चियरलीडर रहे हो। मैं भले ही बहुत बड़ी रोमांटिक नहीं हो सकती, लेकिन तुम्हें यह बताना चाहती हूं कि तुम्हारे साथ जिंदगी बड़ी खूबसूरत है और मैं तुमसे बहुत कुछ सीखता रहती हूं! जन्मदिन मुबारक हो।’