चंडीगढ। आम आदमी पार्टी शुरू से ही हर उम्र व तबके के लोगों को लेकर आगे बढने पर विश्वास रखती है। वह हरियाणा में सभी को साथ लेकर आगे बढ रही है, खासतौर पर युवाओं को। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व हरियाणा के सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता का। वह पिछले एक सप्ताह से हरियाणा में पार्टी को मजबूत करने के लिए दौरे पर थे। जहां उन्होंने विभिन्न विधानसभाओं में जाकर स्थानीय लोगों से व्यक्तिगतौर पर संवाद किया।
इस अवसर पर आप युवा विंग के अध्यक्ष गौरव बख्सी ने ओबीसी कमीशन दिल्ली के चेयरमैन जगदीश यादव का स्वागत किया। उन्होंने नारा दिया कि हर बूथ जीतेगा यूथ। इससे पूर्व कैथल, अंबाला, सिरसा, कुरूक्षेत्र आदि जिलों में युवाओं के साथ अपने संवाद में डा गुप्ता ने कहा आज देश की सत्ता के गलियारे में पहुंचाने में पुरूष, महिलाओं के बाद अगर किसी का सबसे अधिक अहम रोल है तो वह युवाओं का। इस दौरान कार्यक्रम में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए युवाओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस दौरान युवाओं ने खुलकर अपनी बात भी रखी। आम आदमी पार्टी की युवा विंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रोजगार, शिक्षा, विकास, स्वच्छता और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कई युवाओं ने वर्तमान की प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान उठाए।
कैथल में यूथ विंग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की और चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया। संगठन विस्तार को लेकर भी कार्यकताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। pic.twitter.com/jrQnjSphHH
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) November 17, 2021
युवा कार्यक्रम के दौरान डा गुप्ता को प्रदेश की सबसे बडी समस्या बेरोजगारी की बताई गई। युवाओं ने डा गुप्ता से कहा कि अच्छी शिक्षा और रोजगार चाहिए। डा गुप्ता से उपस्थित महिलाओं ने लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा की भी चर्चा की। उन्होंने मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर से महिला सुरक्षा पर खासा ध्यान देने को भी कहा। इन सभी प्रतिक्रिया के उपरांत डा गुप्ता ने युवाओं लडके व लडकियों को भरोसा दिलाया, अगर आम आदमी पार्टी हरियाणा की सत्ता आई तो दिल्ली की तर्ज पर महिला सुरक्षा,शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता दी जायेगी। ओबीसी कमीशन चेयरमैन जगदीश यादव ने भी देश के युवाओं को आगे लाने की बात कही। उन्होंने कहा युथ बढेगा तो देश को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर दिल्ली ओबीसी कमीशन चेयरमैन जगदीश यादव, आम आदमी पार्टी के हरियाणा में केन्द्रीय पर्यवेक्षक अंकित कादयान,हरियाणा युवा विंग अध्यक्ष गौरव बक्सी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।