Health Minister डाॅ हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना का दूसरा लहर नहीं हुआ है खत्म

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हुआ।

नई दिल्ली। कोराना (COVID19) के दैनिक संक्रमण में कमी आ रही है। सरकारी पाबंदी में छूट दी जा रही है। कुछ जगहों से कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ने की खबर है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। अभी भी देश में इसके मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे वक्त में किसी को भी शिथिल(रिलैक्स) नहीं होना है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाकर हम कोविड संक्रमण पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार,भारत में 102 दिनों बाद कोरोना (COVID19) के नए मामले 40,000 से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.82% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12% है। भारत में #COVID19 के 37,566 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,16,897 हुई। 907 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है। 56,994 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,66,601 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जुलाई में राज्य को #COVID19 वैक्सीन की कम से कम 1 करोड़ डोज़ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में ये भी कहा कि अभी तक राज्य के पास वैक्सीन की 9,98,810 डोज़ उपलब्ध हैं और यह सिर्फ 3 दिनों तक चलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 31.83 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 78 लाख से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।