मुंबई। महाराष्ट्र में बारिश ने ऐसी आफत मचाई कि दर्जनों लोग मारे गए। करोड़ों रूपये की बर्बादी हुई। काफी मात्रा में जानमाल की क्षति हुई है। बारिश की वजह से दो दिनों में अब तक 136 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। रायगढ़ ज़िले में भूस्खलन की 2 अलग-अलग घटनाओं में कुल 44 लोगों की मौत हुई है। 25 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है और माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में अभी और इजाफा होगा।
महाराष्ट्र सरकार में शहरी विकास और पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लगभग 80-85 लोग लापता हैं। अभी तक 33 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, और भी लोग मलबे के नीचे हैं। ये बड़ी दुर्घटना है।
CM Uddhav Balasaheb Thackeray has announced ₹5 lakh each for the kin of those who lost their lives in the landslides caused by torrential rainfall. The state will also incur the costs of treatment for those injured.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 23, 2021
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर 12 बजे मुंबई से हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित रायगढ़ जिले के महाड तहसील के लिए रवाना होंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान बाढ़ प्रभावित गांव तलिये का भी दौरा करेंगे।
सांगली ज़िले के तन्दुल्वादी के नज़दीक में पुणे बेंगलुरु हाईवे में बारिश के बाद बाढ़ का पानी आ गया। एक व्यक्ति ने बताया, “हाईवे में चार फुट से ज्यादा पानी आ गया है और एक ट्रक भी फंसा हुआ है। सड़क पर कल रात को जो लोग गाड़ी में फंसे थे हमने उन्हें बाहर निकाल दिया।” बारिश से प्रभावित पुणे में पिछले दो दिनों में 84,452 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।