‘मैडम सर’ की एक्‍ट्रेस भाविका शर्मा ने कहा, “मुझे पुलिस की वर्दी पहनकर बहुत अच्‍छा लगता है’’

नई दिल्ली। अभिनेत्री भाविका शर्मा को एक साहसी कॉन्‍स्‍टेबल संतोष शर्मा का दमदार किरदार निभाने के लिये पसंद किया जाता है। उनकी भूमिका सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में महिला पुलिस थाने को ज्‍यादा मनोरंजक और नाटकीय बनाती है। हमने भाविका को गर्व और सम्‍मान के साथ पुलिस की वर्दी पहनते देखा है, लेकिन पर्दे के पीछे वह पूरी तरह से एक खूबसूरत अदाकारा हैं और हर आउटफिट में गजब ढाती हैं। उनका रंगबिरंगा सोशल मीडिया हैण्‍डल उनकी शानदार पर्सनैलिटी और क्‍लास को बयां करता है।

इस एक्‍ट्रेस ने हाल ही में एक बेबाक बातचीत में अपना फैशन मंत्रा बताते हुए कहा, “मेरा मानना है कि हर किसी को हमेशा अपने असली रूप में सहज रहना चाहिये और यही मेरा सबसे बड़ा फैशन फंडा है। जिसमें आपको सबसे ज्‍यादा सहज लगे, वही पहनें, क्‍योंकि अच्‍छा फैशन हमेशा आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाता है।”

क्‍या भाविका किसी फैशन आइकॉन से प्रेरित होकर उसे फॉलो करती हैं, यह पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा, “मैं किसी फैशन आइकॉन को फॉलो नहीं करती हूँ, क्‍योंकि मैं किसी के फैशल स्‍टाइल की नकल नहीं करना चाहती। मैं मौके के हिसाब से पहनने के लिये अपनी पसंद के कपड़े चुनती हूँ। मुझे आजकल रंगों के साथ एक्‍सपेरिमेंट करने में खूब मजा आ रहा है। मुझे अपनी रंगों से भरी जिन्‍दगी पसंद है और मेरे कपड़ों से इसकी झलक मिलनी चाहिये।”

इसके अलावा, ‘मैडम सर’ में अपने कॉप अवतार के बारे में भाविका ने बताया, “मुझे यह बात काफी पसंद है कि मैं ‘मैडम सर’ में एक पुलिस वाली बनी हूँ। ऑफस्‍क्रीन वर्दी पहनने का गर्व पूरी तरह से अनोखा है। हममें से कोई भी इसे कॉस्‍ट्यूम नहीं समझता है, खाकी को सेट पर हमेशा पूरा प्‍यार और सम्‍मान दिया जाता है। मुझे अच्‍छा लगता है कि हमें हर एपिसोड के लिये नये लुक्‍स पर काम नहीं करना पड़ता है और हम हर दिन सिर्फ अपनी प्‍यारी वर्दियाँ पहनते हैं!’’