फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर आइडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी की कार्रवाई, छापेमारी में एंकर-पैनासोनिक के नाम पर बेचे जा रहे नकली माल किया बरामद

फरीदाबाद के सेक्टर 19 में बब्बर इलेक्ट्किल्स पर हुई छापेमारी, डीसीपी जसलीन कौर ने दिया था आदेश

 

 

फरीदाबाद। बाजार में जिन कंपनियों के प्रोडक्ट लोगों की पसंद बन जाते हैं, कुछ लोग उसके नाम पर नकली माल बनाकर बेचते हैं। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ आइडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी लगातार काम कर रही है। फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर सेक्टर 19, गोपी कॉलोनी में में बब्बर इलेक्ट्किल्स दुकान पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में एंकर कंपनी के नाम पर बनाकर बेचे जा रहे नकली प्लेट और शॉकेट की बरामदगी की गई है। बब्बर इलेक्ट्किल्स के मालिक राजेश बब्बर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई के लिए कह दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपी कॉलोनी, सेक्टर 19 फरीदाबाद में एंकर पैनासोनिक कंपनी के नाम पर बनाकर बेचे जा रहे है नकली प्रोडक्ट्स की सूचना कई महीनों से थी। एंकर पैनासोनिक कंपनी से अनुमति मिलने के बाद आइडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने पहले रेकी कराया और उसके बाद फरीदाबाद की डीसीपी जसलीन कौर को पूरी जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को इस छापेमारी में सहयोग करने को कहा। आइडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने सेक्टर 19 की पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की और इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया। छापेमारी में काफी मात्रा में एंकर कंपनी के नाम पर नकली माल बरामद किया गया। बरामद की गई उत्पादों का बाजार मूल्य लाखों में बताया जा रहा है।