प्रदेश से बाहर हैं तो घर लौट आईये-नीतीश की जनता से भावुक अपील

नीतीश सरकार का ऐलान- प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में मिलेगा रोजगार, जारी किया टोल फ्री नंबर

अगर आप बिहार से बाहर मजदूरी कर रहे हैं तो अव अपने घर लौट आईये , आपकी सरकार आपके लिये सारी व्यवस्था करेगी। आज सीएम नीतीश ने बिहार से बाहर रह रहे प्रवासी बिहारी मजदूरों के लिये यह भावूक अपील की। नीतीश ने कहा की कोरोना से हालात रोज बद से बदत्तर हो रहे हैं और स्थिति भयावह होती जा रही है इसिलिये अपने घरों में अपने परिवार के साथ खुद रहिये और परिवार को भी सुरक्षित रखिये। दरअसल में पिछले साल बिहार से बाहर काम कर रहे मजदूरों को घर लौटने में काफी कठिनाई हुई थी जो तस्वीर आज भी हम सब के मन मस्तिष्क में घूम रही है लिहाजा अव नीतीश यह नहीं चाहते की पिछले साल की पुनरावृति फिर से हो लिहाजा उन्होंने बाहर रहे मजदूर बिहारियों से यह मार्मिक अपील की है।

टोल फ्री नंबर – वहीं प्रदेश सरकार यह भी अच्छी तरह निश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि इन प्रवासी मजदूरों को क्षेत्र में चल रही तमाम सरकारी योजनाओं और इससे पैदा होने वाले रोजगार का लाभ दिलाया जा सके, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 18003456138 जारी किया है. जिसमें मजदूरों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा.