हुए पाॅजिटिव तो नहीं मिलेगा पुण्य, गंगा स्नान से पहले कोरोना निगेटिव होना जरूरी

हरिद्वार। शासन के नए आदेश से आपके पुण्य कमाने की चाहत पर ब्रेक लग सकता है। इस मकर संक्रांति आपने यदि हरिद्वार में गंगा स्नान करने का सोचा है, तो उसके लिए पहले से कोरोना टेस्ट करवाना होगा। यदि आपकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, तो आपको स्नान करने की अनुमति नहीं होगी।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच मकर स्नान का यह सबसे बड़ा पर्व मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना के कारण सभी स्नानों को स्थगित कर दिया गया, लेकिन कुंभ स्नान को लेकर पूरी तैयारी है। श्रद्धालुओं को आने की छूट दी गई।

असल में, मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान का खास महत्व है। धार्मिक और लौकिक मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से लोगों को पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए जिस साल कुंभ होता है, उस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए जुटते हैं। हालांकि, इस बार कुंभ स्नान आसान नहीं होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार, कुंभ में गंगा स्नान से पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। मकर स्नान को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। प्रशासन को इसका सख्त पालन करने का आदेश दिया गया है। इसका पालन करना सभी के लिए जरूरी होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी कुंभ मेला को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी आतंकी करवाई से निपटने में निपुण राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) भी तैनात किए जाएंगे। कुंभ मेले के दौरान एनएसजी की दो टीमें तैनात रहेंगी। पहली टीम फरवरी में और दूसरी टीम मार्च में कुंभ मेले में ड्यूटी पर रहेगी।