VaccineCentury : भारत ने रचा इतिहास, कोरोना टीकाकरण अभियान हुआ 100 करोड़ के पार

राममनोहर लोहिया में वाराणसी के रहने वाले दिव्यांगय अरूण राय को लगा 100 करोड़वां टीका। पहला टीका एम्स में लगा था स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार को। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना टीके दिए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारत ने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है। देश ने बता दिया है कि प्रबल इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व और जन-जन की भागीदारी हो, तो प्रतिकूल समय में भी जीत हासिल की जा सकती है। गुरुवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। वहां स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। उनके काम की सराहना की। इसी अस्पताल में 100 करोड़वां टीका अरूण राय को लगाया गया है। पीएम मोदी ने इन्हें बधाई दी।
100 करोड़वां टीका लगवाने के बाद अरूण राय ने कहा कि वे बेहद खुश हैं। उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आते हैं। आज टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने उनसे बात की। वे बेहद खुश हैं। बस एक मलाल है कि वे पीएम के साथ सेल्फी नहीं ले पाएं।
उल्लेखनीय है कि पहला टीका एम्स नई दिल्ली में लगा था। तारीख था – 16 जनवरीत्र 2021। पहले व्यक्ति का नाम था – मनीष कुमार। वह दलित समुदाय का था और स्वास्थ्यकर्मी है। इस अभियान का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था। 100 करोड़वां टीका लगा दिल्ली के ही रामनमनोहर लोहिया अस्पातल में। तारीख – 21 अक्टूबर, 2021 । व्यक्ति का नाम – अरुध्ण राय। वाराणसी से हैं और दिव्यांग हैं।
देश की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है। इसके लिए मैं अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। मोदी ने कहा कि आज एक उत्साह है और दायित्व भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; “भारत ने इतिहास रचा। हम 130 करोड़ भारतीयों के विज्ञान, उद्यम और उनकी सामूहिक भावना कीविजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण को पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार।


इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मनसुख मांडविया ने पीएम मोदी का अस्पताल में अगवानी की।

भारत के गुरुवार को कोरोना टीके की 100 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाने का लक्ष्य हासिल करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ए गीब्रीसीस ने पीएम मोदी को बधाई दी है। भारत के इस ऐतिहासिक क्षण पर डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा है कि देश में बिना किसी पक्षपात टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हुआ है। डब्ल्यूएचओ निदेशक ने कहा, ‘कोरोना के प्रति अपनी संवेदनशील आबादी को बचाने और पक्षपात रहित रहकर टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई।’
दो दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी डब्ल्यूएचओ चीफ से फोन पर बात थी। इस दौरान दोनों के बीच महामारी के प्रबंधन और डब्ल्यूएचओ से जुड़े सुधारों पर चर्चा हुई थी।
देश में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना टीके दिए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है।