Indian Idol : ऐसा रहा है पवनदीप का सफर

उत्तराखंड की वादियों से मुंबई की चकाचौंध में आकर पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल-12 को अपने नाम किया। यह उनके जज्बा, जुनून और लगन का इनाम है। ग्रैंड फिनाले में उन्होंने सबका मन जीत लिया।

नई दिल्ली। रियल्टी शो इंडियन आइडल का समापन हो गया। उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप को रविवार रात को शो का विजेता घोषित किया गया। पवनदीप को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से 25 लाख रूपये का चेक और एक मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई है। अरूणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर और सायली काम्बले तीसरे स्थान पर आई हैं। उन्हें पांच-पांच लाख रूपये दिए गए हैं। चौथे और पांचवे स्थान पर आए दानिश और निहाल को तीन-तीन लाख रूपये दिए गए हैं।

इससे पहले रविवार को यह शो लगातार 12 घंटे तक चला था। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अनु मलिक, सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी मौजूद थे। पवनदीन एक अच्छे सिंगर और म्यूजिशियन के साथ एक अच्छे ड्राइवर भी हैं। उत्तराखंड की पहाड़ियों पर पवनदीव लहराते हुए बस चलाते हैं और इसका वीडियो खुद पवनदीप ने यूट्यूब पर पोस्ट किया था।

पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन-12 में अपनी जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया। पवनदीप ने कहा कि इस जीत से उनमें और मेहनत करने की हिम्मत आई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं और बहुत ही खुश हूं। यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं अच्छे से निभाऊंगा। इस जीत से मुझमें काम करने का भरोसा जागा है। ऑडिशन के वक्त तो मैं बहुत घबराया हुआ था, लगा था जैसे कि चुना भी नहीं जाऊंगा लेकिन यह यात्रा अच्छी रही।’’