नई दिल्ली। ज़ी सिनेमा इस शनिवार, 30 नवंबर, रात 8 बजे लेकर आ रहा है एक ऐसी फिल्म, जो जेल की सख्त जिंदगी और एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी को एक साथ पेश करती है। ‘औरों में कहां दम था’ रोमांटिक थ्रिलर का एक नया अंदाज़ है, जो एक कैदी की उलझन भरी ज़िंदगी और उसके संघर्ष को दिलचस्प तरीके से दिखाती है।
फिल्म का निर्देशन किया है मशहूर नीरज पांडे ने, जिनकी ‘बेबी’, ‘एम.एस. धोनी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है। उनके गहराई से कहानी कहने के अंदाज़ ने इस फिल्म को खास बना दिया है। यह फिल्म प्यार, तड़प और बलिदान की भावना को खूबसूरती से दर्शाती है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू ने अपने किरदारों को बेमिसाल इमोशंस और गहराई के साथ जिया है। इनके साथ शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर और जिमी शेरगिल जैसे सितारों ने भी अपने दमदार अभिनय से कहानी को और मज़बूती दी है।
अजय देवगन ने कहा, “यह फिल्म उन चीज़ों को साथ लाती है, जिन्हें पर्दे पर निभाने का मुझे हमेशा मज़ा आता है – गहराई, एक्शन और ढेर सारे इमोशंस। कृष्णा ऐसा किरदार है, जिसे हालात, प्यार और खोने के दर्द ने गढ़ा है। मैं हमेशा मानता हूं – सबसे मुश्किल लड़ाइयां ही हमें हमारी असली ताकत दिखाती हैं। यह कहानी हर उस इंसान से जुड़ती है, जिसने कभी अपनी ज़िंदगी में किसी जरूरी चीज़ के लिए लड़ाई लड़ी हो। ‘औरों में कहां दम था’ में नीरज और तब्बू के साथ काम करना मेरे लिए बेहद शानदार अनुभव था। अब मैं बस इंतजार कर रहा हूं कि इसे दर्शक अपने घरों में आराम से देखें और महसूस करें।”
तब्बू ने भी फिल्म को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए कहा, “अजय और मैंने साथ में कई यादगार फिल्मों में काम किया है। यह फिल्म उन दर्शकों के लिए खास होगी, जिन्होंने हमेशा हमारी जोड़ी को पसंद किया है। नीरज का डायरेक्शन कमाल का है। उन्होंने हम सब से हमारा बेस्ट निकलवाया। वसुंधरा ऐसा किरदार है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। वो मजबूत है, लेकिन उसके जज़्बात ही उसकी ज़िंदगी के फैसलों को तय करते हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक इस किरदार और हमारी मेहनत को जरूर महसूस करेंगे। मुझे उम्मीद है दर्शक इस शनिवार ज़ी सिनेमा पर उन जज़्बातों को महसूस करेंगे जो हमने इस फिल्म के जरिए सामने लाने की कोशिश की है।”
यह एक डबल मर्डर के दोषी की कहानी है, जो 20 साल जेल में बिताने के बाद अपनी खोई हुई मोहब्बत से मिलता है। जैसे-जैसे वे करीब आते हैं, उसके अपराध और उसके पीछे की सच्चाई सामने आने लगती है। इसे देखें शनिवार, 30 नवंबर, रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।