चेन्नई। भारत की सामरिक शक्ति में शनिवार को एक और वृद्धि उस समय हुई, जब निगरानी पोत विग्रह को शामिल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में निगरानी पोत विग्रह को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवणे भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पोत की कमीशनिंग हमारी तटीय रक्षा क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में हमारी लगातार बढ़ती आत्मनिर्भरता को दर्शाता है। सुरक्षा क्षमताओं में वृद्धि का परिणाम है कि 2008 के मुंबई हमले के बाद से समुद्री मार्ग से कोई आतंकवादी दुर्घटना नहीं हुई है। पिछले दो वर्षों में हमारे पड़ोसी देशों के सहयोग से तटरक्षक बल ने तस्करी गतिविधियों से निपटते हुए दस हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का माल बरामद किया है।
Attended the Commissioning Ceremony of @IndiaCoastGuard ship, ‘Vigraha’ in Chennai today. The commissioning of this ship showcases significant improvement in our coastal defense capability as also our ever-increasing 'self-reliance' in the defense sector. pic.twitter.com/56kiqNFT0I
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 28, 2021