आम लोगों पर फिर पड़ी महंगाई की मार, गैस सिलेंडर हुआ और महंगा

नई दिल्ली। बीते कई महीनों से महंगाई के कारण आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। गुरुवार को 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 3.5 रुपये की वृद्धि हुई है। आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी। पहले यह 999.50 रुपये था।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की है और कहा कि कर्ज, आय में कटौती व बेरोजगारी से जूझ रही जनता को महंगाई की चाकी में फंसाकर तबाही की कगार पर पहुंचाने वाली मोदी सरकार को माफ नहीं किया जा सकता है। झूठे और जुमलों की बुनियाद पर खड़ी भाजपाई हुकूमत जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर महंगे दिन दिखा रही है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के टे्ड विंग के उपाध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ा है। हाल के दिनों में जिस प्रकार से सीएनजी और एलपीजी की गैस कीमतों पर वृद्धि की गई है, उससे लोगों को अतिरिक्त बोझ पड़ा है। जनता का ख्याल यह सरकार नहीं कर रही है। हमारी मांग है कि जनहित को देखते हुए केंद्र सरकार तेल और गैस कंपनियों पर शिकंजा कसे।