नई दिल्ली। ऐसा मामला शायद ही आपने सुना हो कभी। एक लत के चलते महिला ने सभी हदें पार कर लीं। शादी ठीक चल रही थी, पर महिला को लग गई जुए की लत। जब पैसा अरेंज नहीं कर पा रहीं थी वो, तो अपने किडनैप की झूठी कहानी ही रच डाली। महिला को जुआ खेलने की लत थी जिसके चलते उसने इस फर्जी किडनैपिंग का जाल बुना और अपने बीमार पति से फिरौती के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए। पति से रुपए मिलने के बाद उसने इन पैसों से जुआ खेला, लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या बताया पति को
सुनकर आप दंग हो जाएंगे। महिला ने अपने पति को मैसेज करके बताया कि वो किडनैप हो गई है। आगे वो बोली कि किडनैपर ने कहा कि रिहाई के लिए किडनैपर्स को 5 लाख की फिरौती चाहिए। इतना सुनते ही पति ने पत्नी को दे डालें 5 लाख रुपए। पुलिस ने महिला को एक कसीनो से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है, केस की सुनवाई चल रही है। फर्जी किडनैपिंग और फिरौती के मामले में उसे जेल हो सकती है।