Delhi News : लाहौरी गेट में इमारत गिरने से 3 लोगों की अब तक मौत

लाहौरी गेट के पास एक घर ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण आम लोगों को रोजमर्रा के काम में भी दिक्कत आ रही है। रविवार की देर रात लाहौरी गेट इलाके में एक इमारत गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य किया गया है। पुलिस की ओर से सोमवार सुबह सूचना दी गई कि अब तक 3 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि लाहौरी गेट के समीप इमारत गिरने की घटना में 3 लोगों की मृत्यु हुई है। भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए, 336, 337, 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के समय इमारत में अलग-अलग मंजिल पर करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे। जिसमें से अधिकांश लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। जांच में पता चला है कि जर्जर मकान की छत टपक रही थी, जिसकी वजह से मकान भरभराकर गिर गया। अब तक 11 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जिन लोगों को तड़के निकाला गया है उनके स्वास्थ्य की जांच टीम करेगी। अभी राहत और बचाव का काम जारी है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

दिल्ली दमकल सेवा का कहना है कि दिल्ली के लाहौरी गेट के पास एक घर ढह गया। 5 टेंडर मौके पर मौजूद, अब तक 5 लोगों को बचाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में 3-4 और लोगों के फंसे होने की आशंका है।