दिल्ली एनसीआर में बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम सहित एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है। जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में 10 डिग्री की कमी दर्ज की गई। बारिश के साथ चल रही हवा के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इससे ठंड का भी अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। आज भी कई स्थानों पर बादलों के बरसने के आसार हैं।

लगातार हो रही बारिश के कारण नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव देखने को मिला। वीडियो नोएडा के सेक्टर 126 में एक अंडरपास की है।

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद कई जगह सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया। वीडियो नरसिंहपुर की है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक बारिश जारी रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से जरूरत होने पर ही बाहर निकलने को कहा है। आज भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश होगी।